वर्ल्ड कप की शुरुआत हो गई है। इस बार वर्ल्ड कप2023 का आयोजन इंडिया में हो रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार इंडिया ही वर्ल्ड कप जीतेगा। अबकी बार अपने शानदार प्रदर्शन से इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गया है।कल के मैच में ही ODI World Cup के इतिहास के 5 लो गेम में से एक गेम रहा, इंडिया ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इतिहास में नाम दर्ज करवाया है। चलिए जानते हैं वर्ल्ड कप के कुछ रोचक तथ्य
World Cup Record
क्रिकेट वर्ल्ड कप में कई प्रकार के रिकॉर्ड बनते रहते हैं। चाहे कभी उच्च स्कोर हो या कभी सबसे कम स्कोर हो, वर्ल्ड कप में सर्वाधिक टीम स्कोर वाले भी कम रिकॉर्ड बने हैं।इसके विपरीत सबसे कम टीम स्कोर वाले भी कई रिकॉर्ड बने हैं,चलिए वर्ल्ड कप के कम स्कोर वाले रिकॉर्ड के बारे में जानने की कोशिश करते हैं।
World Cup इतिहास में 5 लो स्कोर
1. श्रीलंका : विश्व कप के 2003 में श्रीलंका के खिलाफ कनाडा आचार्यजनक रूप से सबसे कम स्कोर 36 रन के स्कोर पर आउट हुई थी जो विश्व कप इतिहास का सबसे कम स्कोर है श्रीलंका ने 37 रन के लक्ष्य को 4.4 ओवर में ही हासिल कर लिया था। क्रिकेट इतिहास में सबसे कम टीम स्कोर किसी भी टीम के लिए सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड में से एक है।
2. कनाडा : दूसरा सबसे कम स्कोर फिर से कनाडा का नाम ही दर्ज है साल 1997 वर्ल्ड कप में कनाडा पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 45 रन ही बन सका था।
3. नामीबिया : इस लिस्ट में तीसरा नाम नामीबिया का आता है। 45 रन पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आउट हो गई थी। नामीबिया के प्लेयर्स ने केवल 14 ओवर ही गेम खेल पाया था। और उसके बाद ऑल आउट हो गई थी जिससे आस्ट्रेलिया ने आसानी से मैच जीत लिया था नामीबिया का यह बहुत ही खराब रिकॉर्ड इतिहास में दर्ज है।
4. श्रीलंका New update 2023 : इस लिस्ट में चौथा नंबर श्रीलंका का आता है जो कल ही भारत के खिलाफ आउट हुई है मात्र 55 रन बनाकर आउट हो गई। भारत के बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 357रनों का स्कोर बनाया है।
भारत के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को ऑल आउट कर दिया इसमें मोहम्मद शमी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और मैन ऑफ द मैच बने 18 रन देकर 5 विकेट लिए।
5. बांग्लादेश : इस लिस्ट में पांचवा नंबर बांग्लादेश का आता है जो वेस्टइंडीज के खिलाफ 58 रन बनाकर आउट हो गई थी। किसी भी देश के लिए खराब प्रदर्शन रिकॉर्ड के लिए अच्छा नहीं है।