2023 विश्व कप की शुरुआत भारत में हो गई हैं। भारत में क्रिकेट का जुनून देखते ही बनता है। मोहम्मद शमी ने 2023 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।तीन माचो में 14 विकेट लेकर तहलका मचा दिया है। वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं। कल ही उन्होंने जहीर खान का रिकॉर्ड तोड़ा है। मोहम्मद शमी का इस समय सबसे अच्छा प्रदर्शन चल रहा है।।
कल के मैच में भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को 56 रनों पर आउट कर दिया। इसमें मोहम्मद शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर 5 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार उन्हें दिया गया। मोहम्मद शमी को शुरुआत के 3 माचो में टीम में ना खिलाना रोहित शर्मा को पछतावा हो रहा होगा।
सिर पर गेंद मार कर जश्न मनाने का मोहम्मद शमी का क्या था मतलब
जैसे ही उन्होंने रात को 5 विकेट लिए गेंद को सर पर रखकर जश्न मनाने लगे पहले तो लोगों को यह समझ में नहीं आया कि इसके पीछे क्या है मतलब बाद में सुमन गिल के स्पष्टीकरण से पता चला कि यह उनके बॉलिंग कोच के लिए किया गया इशारा था बॉलिंग कोच के सर पर बाल नहीं है इसलिए यह एक मौज मस्ती में किया गया इशारा था।
कल सेमीफाइनल में इंडिया ने अपनी जगह पक्की कर ली है। कल श्रीलंका को 302 रनों से हराकर टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। भारत का अगला मुकाबला 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका से होगा मोहम्मद शमी जिस फार्म में चल रहे हैं उसे देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है इस बार भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।