Virat Kohli जो भारत के दिग्गज बल्लेबाज है उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 88 रनों की पारी बेहतरीन पारी खेली। कोहली भले ही इस वनडे में अपने 49 वां शतक से चूक गए, लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी की इसके बाद भी कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिए हैं। फैंस की नजर इस मैच में कोहली की सेंचुरी पर टिकी थी, ऐसा इसलिए ताकि वह वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगा कर के सचिन तेंदुलकर की बराबरी पर आ जाते । पर कोहली इस मैच में चूक गए। चलिए हम आपको बताते हैं कोहली ने कैसे 5 रिकॉर्ड बना दिए, अधूरे शतक के बाद भी।
5 बड़े विश्व रिकॉर्ड
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 8 हजार रन पूरा करने वाले एशिया के सबसे तेज बल्लेबाज बन गए virat kohli हैं। इसके अलावा एक साल में सबसे ज्यादा बार एक हजार से ज्यादा रन बनाने वाले बेहतरीन बल्लेबाज बन गए विराट कोहली। आपको जानकार हैरानी होगी की कोहली ने 8 बार यह कारनामा कर दिखाया है। और आपको बता दे की विराट कोहली इस लिस्ट में पहले स्थान पर आ चुके हैं। यह रिकॉर्ड इससे पहले सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज था। उन्होंने 7 बार एक कैलेंडर ईयर में एक हजार से ज्यादा रन बनाए थे।
श्रीलंका के खिलाफ 4 हजार रन पूरे
इतना ही नहीं इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ 4000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए विराट कोहली हैं। यह रिकॉर्ड भी अपने आपे में कोई छोटा रिकॉर्ड नहीं है। इसके अलावा अगर हम बात करे बिना ओपनर विश्व कप में सबसे ज्यादा अर्धशतकीय पारी खेलने वाले बल्लेबाज की तो उसमे भी विराट कोहली नंबर 1 पर आ गए हैं।
इसके अलावा कोहली के अगले रिकॉर्ड की बात करे तो वह इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं। ये सभी रिकॉर्ड एक से बढ़कर एक है और अपने आप में काफी अनोखा है, जो यह साफ़ दर्शाता है कि भारतीय टीम और विश्व के चहीते बल्लेबाज कोहली भले ही शतक से चूक गए लेकिन फिर भी उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिए हैं, जोकि काफी सराहनीय है और भारतीयों के लिए गर्व की बात है।