ICC World Cup Records: आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो चुकी है। इस रोमांचक टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाना तय है । आपको बता दे विश्व कप के इतिहास की बात करे तो हर बार कई रिकॉर्ड्स बनते और टूटते हैं।हर बार की भाँती इस बार भी खिलाड़ियों की नजर रिकॉर्ड बनाने पर टिकी होगी।
हालांकि वर्ल्ड कप के कुछ रिकॉड्स ऐसे है जिनका टूटना लगभग असंभव माना जा रहा है। कहते है रिकार्ड्स बनते ही है तोड़ने के लिए पर कुछ रिकार्ड्स ऐसे भी होते है जिनके बारे में ऐसा अनुमान लगाया जाता है की वो कभी टूट नहीं सकते। आइए नजर डालते हैं ऐसी ही कुछ रिकॉर्ड पर
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट
अगर हम विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने की बात करे तो इसमें पहला नाम आता है ग्लेन मैक्ग्रा का । इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज के नाम 39 मैचों में 71 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड दर्ज हैं। इनके बाद जिनका नाम आता है वो है मुथैया मुरलीधरन (68 विकेट), लसिथ मलिंगा (56) और वसीम अकरम (55 विकेट)। इनके अलावा मिशेल स्टार्क भी है जोकि चौथे नंबर पर आते हैं। मिशेल की बात करे तो यह इस विश्व कप में 23वा विकेट लेकर मैक्ग्रा का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
विश्व कप में सबसे ज्यादा रन
आपको बता दे की सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कुल 6 विश्व कप खेले हैं। उन्होंने 2278 रन बनाए हैं। फिलहाल कोई भी खिलाड़ी इस रिकॉर्ड के आसपास भी नज़र नहीं आता है। अगर विराट कोहली की बात की जाए तो उन्होंने विश्व कप में 1030 रन बनाए हैं। तेंदुलकर के बाद रिकी पोंटिंग (1743 रन), कुमारा संगकारा (1532 रन), ब्रायन लारा (1225 रन) और एबी डिविलर्स (1207 रन) जैसे प्लेयर्स का नाम आता हैं।