ICC ODI World Cup 2023: आपको बता दे भारत में 5 अक्टूबर से आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत हो चुकी है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाना तय है। इस टूर्नामेंट में भारत जो मेजबानी कर रह रहा है, पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स ने हिस्सा लिया है।
एक दूसरे के खिलाफ सभी टीमें एक-एक मैच खेलने वाली हैं और जो टॉप 4 टीमें होगी वो सेमीफाइनल में जाएंगी। आपको बता दे की ज्यादातर मुकाबले हाई-स्कोरिंग रहने वाले है क्योकि एक से एक बल्लेबाज है और इन बल्लेबाजों को रनों की बारिश करने से रोकना थोड़ा मुश्किल दिखाई दे रहा है। आइये आपको वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में कुछ जानकारियाँ दे दे ।
ICC ODI World Cup 2023 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज
1- क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका)
इन्होने अब तक 8 मैच खेले है और 550 रन बनाये है जिनमे इनका औसत – 68.75 रहा। इनका सर्वाधिक स्कोर – 174 है और अर्धशतक/शतक 0/4 है।
2- विराट कोहली (भारत)
इन्होने अब तक 8 मैच खेले है और 543 रन बनाये है, जिनमे इनका औसत – 108.60 रहा। इन्होने अर्धशतक/शतक – 4/2 बनाये है और इनका सर्वाधिक स्कोर – 103* नॉट आउट है।
3- रचिन रविंद्र (न्यूजीलैंड)
इन्होने अब तक 8 मैच खेले है और 523 रन बनाये है जिनमे इनका औसत औसत – 74.71, इन्होने अर्धशतक/शतक – 2/3, बनाये है और इनका सर्वाधिक स्कोर – 123* नॉट आउट है।
4- रोहित शर्मा (भारत)
इन्होने अब तक 8 मैच खेले है और 442 रन बनाये है जिनमे इनका औसत औसत – 55.25, इन्होने अर्धशतक/शतक – 2/1, बनाये है और इनका सर्वाधिक स्कोर – 131 है।
5- डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)
इन्होने अब तक 7 मैच खेले है और 428 रन बनाये है जिनमे इनका औसत औसत – 61.14, इन्होने अर्धशतक/शतक – 1/2, बनाये है और इनका सर्वाधिक स्कोर 163 है।