रचिन रवीन्द्र वर्ल्ड कप 2023 में बेहतरीन फार्म में उन्होंने अब तक आठ पारियों में 74 की बेहतरीन औसत से 543 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने तीन शतक और दो और शतक लगाए हैं रचिन रवीन्द्र 23 साल के एक युवा प्लेयर है रचिन रविंद्र स्पिन गेंदबाज भी है। रचिन रवीन्द्र के ODI के कंप्लीट प्लेयर है।
रचिन रवीन्द्र को न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर सोढ़ी के चोटिल हो जाने के बाद टीम में जगह मिली,जिसका उन्होंने दोनों हाथों से फायदा उठाया वर्तमान में वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बने। अगले साल भारत में होने वाले आईपीएल के टीमों की नजरेरचिन रवीन्द्र पर होगी हर टीम चाहेगी वह हमारी टीम में होरचिन रवीन्द्र को आईपीएल में अच्छी खासी प्राइज मनी पर खरीदा जाएगा।
World Cup 2023 के बाद होगी IPL 2024 की नीलामी
पूरी क्रिकेट जगत की निगाहें इस वक्त वर्ल्ड कप 2023 पर टिकी है।जिसका आयोजन भारत में हुआ है और वहां वर्ल्ड क्रिकेट की टॉप 10 टीम में अपना बेस्ट प्रदर्शन कर रही है। मगर आज से कुछ ही महीना के बाद भारत में ही भारत के सबसे बड़े क्रिकेट त्यौहार आईपीएल का आयोजन होने वाला है। World Cup के बाद अगले साल अप्रैल में आईपीएल का आयोजन होने वाला है।
जिसका ऑक्शन इसी साल दिसंबर में होगा। जिससे पहले उसमें हिस्सा लेने खिलाड़ियों को लेकर बोली लगाई जाएगी। जहां विकल्प में आईपीएल की सभी 10 टीम में अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के ऊपर बोली लगा सकते हैं। और इसी नीलामी में वह खिलाड़ी भी शामिल होगा। जो महेंद्र सिंह धोनी से महंगा बिक सकता हैं। दरअसल हम सचिन द्रविड़ की बात कर रहे हैं जिन पर इस बार पैसों की बरसात हो सकती है।
तो आईए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है। जो आईपीएल 2024 में धमाल मचाने वाला है। दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि न्यूजीलैंड टीम के युवा खिलाड़ी रचिन द्रविड़ है,जिन पर पैसों की बरसात हो सकती है। कुछ प्रशासक यह भी उम्मीद कर रहे हैं कि रचिन द्रविड़, सम कुरान के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे, और भारी कीमत पर जाएंगे, एक टीम जो राजेंद्र रैबिट को उत्सुकता से चाहेगी, वह चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) है। इस साल की शुरुआत में एस धोनी ने फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराकर सीएसके को अपना पांचवा आईपीएल खिताब दिलाया था।
यह IPL 2024 की नीलामी में रचिन रविंद्र पर दाव लगा सकती हैं
रचिन रविंद्र न्यूजीलैंड के बेहतरीन बेहतरीन ऑल राउंडर प्लेयर हे रचिन रविंद्र का नाम भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नाम पर रखा गया है। रचिन रविंद्र के पिता क्रिकेट के बहुत बड़े प्रशंसक थे और उनके फेवरेट प्लेयर सचिन और राहुल द्रविड़ थे इसीलिए उन्होंने अपने बेटे का नाम रचिन रविंद्र रखा। रविंद्र जडेजा 34 साल के हैं और मोईन अली 36 साल के हैं यह दोनों सफेद गेंद क्रिकेट में बल्ले से संघर्ष कर रहे हैं बड़े हिट आईपीएल 2023 फाइनल जीतने के लिए जडेजा के 6 और 4 के बावजूद काफी हद तक गायब है 23 साल के रचिन रवीन्द्र स्पिन, गेंदबाजी, बल्लेबाजी, ऑल राउंड के रूप में एक आदर्श प्रतिस्थापक विकल्प लगते हैं।